आर्थिक नाकेबंदी रहा बेअसर

धनबाद : स्थानीयनीति के खिलाफ घोषित झाविमो का दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी रविवार को समाप्त हो गया. धनबाद में दो दिनों की नाकेबंदी का कोई खास असर नहीं रहा. नाकेबंदी के पहले ही दिन पुलिस ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया था.

हिरासत में लिए जाने के कारण पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को सड़क और रेलवे ट्रैक जाम करने का मौका ही नहीं मिला. नाकेबंदी का समर्थन कर रहे दलों के कार्यकर्ता भी दो दिनों के दौरान कहीं नजर नहीं आए. नाकेबंदी के बाद भी खनिजों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा.

जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन भी दोनों दिन तक सामान्य रहा. मैथन, बलियापुर, भौरा में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ली थी. हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को रविवार को शाम में छोड़ दिया गया. कार्यकर्ताओं को छोड़े जाने की पुष्टि एसएसपी एस के झा ने भी की है.

Web Title : NEUTRALIZE ECONOMIC BLOCKADE PRO ACTIVIST RELEASED