पकड़े गए इंजीनियरिंग परीक्षा के फर्जी अभ्यर्थी

धनबाद : फर्जीअभ्यर्थी से रविवार को झारखंड कंबाइंड की इंजीनियरिंग की परीक्षा दिलाने वाले तीन युवको को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली कि तीन युवकों के पास दूसरे अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड है, जो खुद परीक्षा भवन में बैठ कर दूसरे युवक को परीक्षा भवन में बैठाता है. गैंग लीडर का हिस्सा 75 फीसदी होता है और फर्जी अभ्यर्थी का 25 फीसदी.

खबर पाकर पुलिस पूजा टॉकीज के निकट सड़क किनारे पहुंची. जहां तीन युवकों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर दूसरे युवक एडमिट कार्ड निकला. सही जवाब नहीं देने पुलिस टीम को उलझाने पर तीनों को धनबाद थाना लाया गया. पुलिस का कहना है कि इस गैंग से जुड़े अभ्यर्थी समेत फर्जी अभ्यर्थी समेत अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

 

Web Title : CAUGHT ENGINEERING EXAM FAKE CANDIDATE