कई साइकिलों के साथ भारी मात्रा में कोयला जब्त

धनबाद : एसएसपीसुरेंद्र कुमार झा द्वारा गठित स्पेशल टीम ने शनिवार की देर रात निरसा थाना क्षेत्र के कांटावन स्थित दास इंटरप्राइजेज में छापामारी कर 70 साइकिल सहित भारी मात्रा में कोयला जब्त किया. छापेमारी के बाद टीम ने जप्त सामग्रियों को निरसा पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं निरसा पुलिस भट्ठा मालिक रमेश दास संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कांटावन स्थित उक्त भट्ठे में अवैध कोयला खपाया जा रहा है. एसएसपी ने टीम गठित कर छापेमारी करवाई, जहां टीम ने 70 अवैध कोयला लदी साइकिल सहित 200 टन अवैध कोयला जब्त किया.

 

Web Title : HUGE QUANTITY OF COAL SEIZED WITH MANY BICYCLES