निरसा विधानसभा चुनाव 2014 : अरूप चटर्जी 1035 वोटों से जीते

धनबाद : झारखण्ड में हुए विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा क्षेत्र से एमसीवो प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने चुनाव जीता, वे अपने निकट प्रतिद्वंधि गणेश मिश्रा से करीब 1035  वोटों हराया.

उनके इस जीत से उनके समर्थकों के बिच ख़ुशी की लहर दौर पारी है.

Time Check -14:00 एमसीवो प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने चुनाव जीता, वे अपने निकट प्रतिद्वंधि गणेश मिश्रा से करीब 1035  वोटों हराया. उनके इस जीत से उनके समर्थकों के बिच ख़ुशी की लहर दौर पारी है.

13:29 - एमसीवो प्रत्याशी अरूप चटर्जी अपने निकट प्रतिद्वंधि गणेश मिश्रा से करीब 1037  वोटों से आगे चल रहे है.

13:29 - एमसीवो प्रत्याशी अरूप चटर्जी अपने निकट प्रतिद्वंधि गणेश मिश्रा से करीब 800  वोटों से आगे चल रहे है.

13:08 - एमसीवो प्रत्याशी अरूप चटर्जी अपने निकट प्रतिद्वंधि गणेश मिश्रा से करीब 3 हजार वोटों से आगे चल रहे है.

12:22 - झामुमो प्रत्याशी अशोक मंडल अपने निकट प्रतिद्वंधि अरूप चटर्जी से करीब 2 हजार वोटों से आगे चल रहे है.

11:41 - जेएम्एम्  और मार्क्सिस्ट को-ओरडीनेशन के बिच काटें की टक्कर में जेएम्एम् के अशोक कुमार मंडल चंद वोटों से आगे चल रहे है.

 

CandidatePartyVotes
ARUP CHATTERJEE Marxist Co-Ordination 51581
GANESH MISHRA Bharatiya Janata Party 50546
ASHOK KUMAR MANDAL Jharkhand Mukti Morcha 43329
APARNA SENGUPTA All India Forward Bloc 23633
ANITA GORAI Independent 11123
TAPAN BAURI Bahujan Samaj Party 6588
NAGENDRA KUMAR Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) 3484
DURGA DAS Indian National Congress 2216
PURNA LAL MURMU Independent 1921
BAMA PADA BAURI All India Trinamool Congress 1736
TARCH MURMU Jharkhand People´s Party 1573
None of the Above None of the Above 3330
Web Title : NIRSA ASSEMBLY ELECTION 2014 RESULTS