निरसा इंस्पेक्टर और भूली थानेदार ओवरऑल चैंपियन बने

धनबाद : बोकारो में आयोजित कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में भूली थानेदार अमित कुमार गुप्ता और निरसा इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियन बने.

सेक्टर 12 पुलिस लाइन में पुलिस ड्यूटी मीट के समापन पर डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और ट्राफी प्रदान किया.

वंही फोरेंसिकसाइंस लिखित में धनबाद के गजेंद्र कुमार पांडेय प्रथम और धनबाद के ही अमित गुप्ता और बोकारो के आशुतोष कुमार द्वितीय हुए.

इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान और एसआई अमित गुप्ता प्रथम, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, लॉ, रुल्स और प्रोसेड्यूर्स और कोर्ट जजमेंट में धनबाद के एसआई अमित गुप्ता प्रथम, फिंगर प्रिंट में बोकारो एसआई एच टोप्पो और धनबाद के एसआई अमित गुप्ता प्रथम और फोटोग्राफी में अमित गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे.

Web Title : NIRSA INSPECTOR AND BHULI OP INCHARJ OVERALL CHAMPIONS