मेला में उपद्रव करने वाले दो युवको को जेल

भूली : भूली पुलिस ने दुर्गा पूजा के मेले में दुकानदारों से रंगदारी मांगने तथा नही देने पर गाली-गलौज एवं मार-पीट करने, पुलिस के द्वारा रोकने पर उनके साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज करने एवं पिस्टल छिनने का प्रयास करने के आरोप मे दो उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जाता है कि बुधवार की रात उक्त दोनो युवक मेला के दुकानदारों रंगदारी मांग रहे है नहीं देने पर उनका सामान नष्ट कर रहे थे और दुकानदारों के साथ मारपीट भी कर रहे थे.

उन्होंने रंगुनी आमबगान निवासी राहूल कुमार पांडे नामक युवक की भी बुरी तरह पिटाई कर दी थी.

सूचना पाकर भूली ओपी प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उत्पाती युवकों को अपने कब्जे मे लेकर उन्हें जेल भेज दिया

Web Title : THE TWO YOUTH VIOLENCE IN FAIR JAIL