सिंदूर खेला के बाद भक्तो ने माँ दुर्गा को किया विदा

भूली : धनबाद के भूली में शुक्रवार को सभी माँ दुर्गा कि प्रतिमाय काफी धूमधाम से विसर्जित कि गयी , मूर्ति विसर्जन से पहले आसपास के महिलाओ ने माता के प्रतिमा को सिंदूर सहित कई सामान चढ़ाये और अपने परिवार कि सलामती के लिए माता से आशीर्वाद माँगा.

 

इस दौरान सुबह के समय भक्तों ने मंत्रोच्चारण के बीच महादशमी की पूजा की. पूजा के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर पारंपरिक सिंदूर खेला का आनंद लिया और मां दुर्गा को मिठाई का भोग लगाकर उनसे प्रार्थना की.

ऐसा माना जाता है कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा अपने मायके से वापस चली जाती हैं और भक्त काफी हर्षोल्लास के साथ माता को विदाई देते है

Web Title : VERMILION PLAYED THE DEVOTEES TO MAA DURGA FAREWELL