आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भूली ओपी का घेराव

भूली : रविवार को भूली सी ब्लाक में रहने वाले मनोज कुमार पाण्डेय के साथ हुए मारपीट के मामले को लेकर भूली के जनप्रतिनिधियों ने भूली ओपी का घेराव कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

बीजेपी के जिलाध्यक्ष शेखर सिंह के साथ भूली के कई गणमान्य उपस्थित हुए थे. सभी ने एक स्वर में भूली ओपी प्रभारी से इस तरह की गुंडागर्दी कर रंगदारी मांगने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की. जिसपर भूली ओपी के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश्वर राय ने आश्वस्त किया की आरोपियों को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया जाएगा  

क्या है मामला : शनिवार की रात मनोज पांडे के साथ वंही के रहने वाले दशरथ यादव, रणजीत यादव, प्रदीप यादव और पिता राजेश्वर यादव ने आकर 5 हजार महीना रंगदारी की मांग करते हुए डंडे और तलवार से मारपीट की थी.

इस क्रम में उनके जेब से आरोपियों ने 2200 रूपये भी निकाल लिए. मनोज पाण्डेय किसी तरह वंहा से जान बचाकर भाग निकले और थाना में मामला दर्ज कराया.

उनकी शिकायत पर पुलिस ने मारपीट में शामिल आरोपियों के पिता राजेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी भाग निकले.

भूली पुलिस ने राजेश्वर यादव को जेल भेज दिया है बाकी अन्य फरार आरोपियों की खोजबीन की जा रही है

Web Title : BHULI OP FOR SIEGE TO ARRESTS