जिला चेंबर चुनाव के लिए नामांकन जारी

धनबाद : जिला चेंबर चुनाव के लिए नामांकन फार्म खरीदने के अंतिम दिन कुल छह लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा. अध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार दीपू व बुनन राव, महासचिव पद के लिए उपेंद्र गुप्ता व सुरेंद्र अरोड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सम्राट चौधरी व राजेश दुदानी ने नामांकन फार्म खरीदा.

कुल 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. चुनाव पदाधिकारी सुरेंद्र ठक्कर व मणिशंकर केसरी ने बताया कि गुरुवार को मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. 45 चेंबर के 158 वोटर हैं. सभी चेंबरों से अपने-अपने सदस्यों की सूची देने की अपील की गयी है. इसके अलावा मतदाता का फोटो पहचान पत्र व फोटो देने को कहा गया है.


 
शनिवार तक होगा नामांकन 

नामांकन फार्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार से नामांकन भरा जायेगा. शनिवार तक नामांकन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव पदाधिकारी श्री ठक्कर ने बताया कि नौ अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 अगस्त को नाम वापसी की तिथि रखी गयी है. 20 को चुनाव व उसी दिन विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.

Web Title : NOMINATIONS CONTINUES FOR ELECTION OF DISTRICT CHAMBER