धनबाद में गैर लाइसेंसी बूचड़खाने होंगे बंद, निगम करेगा कार्रवाई

धनबाद : राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब धनबाद के अवैध बूचड़खानों पर भी कार्रवाई की जायेगी. धनबाद में 500 से ऊपर गैर लाइसेंसी मांस की दूकान चाली जा रही है.

किसी भी बुचडखाने ने लाइसेंस नहीं लिया है.निगम के पास किसी भी लाइसेंसी बूचड़खाने की जानकारी नहीं है. कई वर्षो से ये मांस की दुकाने सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई जाती रही है.

सरकार के निर्देश के बाद नगर निगम बूचड़खानों पर कार्रवाई को लेकर रेस हो गया है.

मंगलवार से शहर में अवैध बूचड़खानों को बंद कराने के लिए अभियान शुरू हो सकता है. और कई अवैध रूप से चल रहे मांस की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

Web Title : NON LICENSED SLAUGHTERHOUSES WILL BE CLOSED IN DHANBAD CORPORATION WILL TAKE ACTION