अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी

धनबाद : कतरास शहर के पचगढ़ी बाजार में अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले 36 से अधिक दुकानदारों को शुक्रवार को न्यायालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने से अतिक्रमण कर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे दुकानदारों ने कहा कि किसी तरह दुकानदारी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.

भगत मुहल्ला में कई ऐसे लोगों को नोटिस प्राप्त हुआ है. जिन्हें शनिवार को न्यायालय में हाजिर होने को कहा गया है. उक्त नोटिस में केश नंबर धारा का उल्लेख नहीं रहने के कारण परेशान दुकानदार अधिवक्ता से संपर्क कर रहे हैं.

Web Title : NOTICE TO VIOLATIVE SHOPPERS