दुर्घटना में वृद्ध घायल, परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद : मेमकोमोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बरवाअड्डा निवासी 55 वर्षीय संतोष मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल को पीएमसीएच ले जाया गया. अस्पताल के सेंट्रल इमरजेंसी में घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायल के साथ अस्पताल पहुंचे ट्रक मालिक के भाई केशरी की फजीहत घायल के परिजनों ने कर दी.

परिजनों ने उसे भी रांची साथ चलने को कहा, इंकार करने पर हाथापाई की बाइक की हवा निकाली दी. हंगामा की सूचना पर पीएमसीएच पहुंचे टाइगर जवानों ने युवक को सरायढेला थाने के सुपुर्द कर दिया गया. हालांकि युवक बार-बार घायल की मदद के उद्देश्य से अस्पताल लाने की बात कही. वहीं परिजनों का आरोप था कि इसी युवक के ट्रक से धक्का लगा है.

Web Title : OLD MAN INJURED IN ACCIDENT