आईएसएम होगा हाइटेक, कैंपस में लगेगा 4-जी

धनबाद : इंडियनस्कूल ऑफ माइंस का कैंपस अब पहले से ज्यादा हाइटेक होगा. कैंपस को 4-जी में अपग्रेड किया जाएगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. जल्द ही रिलायंस जियो इस पर काम आरंभ कर देगी. छात्र-छात्राओं को हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. बड़ी-बड़ी फाइलों से लेकर मूवी, गाना समेत अन्य डाटा कुछ देर में ही डाउनलोड हो जाएंगे.

वीडियो कान्फ्रेंस से लेकर अन्य सुविधा भी 4-जी में उपलब्ध होंगी. हालांकि इसके लिए छात्र-छात्राओं को 4-जी कनेक्शन लेना होगा. आईएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह में बताया कि कैंपस को 4-जी से लैस करने का निर्णय लिया जा चुका है. इसके लिए संबंधित कंपनी जल्द ही तकनीकी रूप से अपना काम आरंभ कर देगी.

Web Title : ISM CAMPUS WILL FACILITATE WITH 4G INTERNET