भू-अर्जन के कार्य तेजी से लाने का निर्देश

धनबाद : डीसीकृपानंद झा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में भू अर्जन की समीक्षा हुई. हाल में चार अंचल में आए नए सीओ को डीसी ने भू-अर्जन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया है. डीसी ने सीओ को निर्देश दिया कि भू-अर्जन की वजह से जिला में चल रही कोई भी योजना प्रभावित नहीं होने चाहिए.

अवैध जमाबंदी को रद्द करने का भी निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि अंचल को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं. हाल में धनबाद के चार अंचल बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा और धनबाद में नए सीओ ने पदभार लिया. नए सीओ के साथ डीसी की यह पहली बैठक थी. बैठक में अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर और सभी अंचल के सीओ मौजूद थे.

 

Web Title : LAND ACQUISITION ACT FASTER TO GET DIRECTIONS