जमीन अधिग्रहण के विरोध में विस्थापितों का धरना

धनबाद : बीसीसीएल द्वारा विस्थापितों के जमीन अधिग्रहण करने और नियोजन नहीं देने की विरोध में आज धनबाद के सरायढेला स्थित बीसीसीएल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर जेएमएम के बैनर तले नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों ने एक दिवसीय धरना दिया.

वहीं पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा की कर्माटांड विस्थापितों द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, उन्होंने कहा की जिला प्रसाशन, बीसीसीएल और विस्थापितों का त्रिपक्षीय वार्ता अनुमंडल पदाधिकारी की कार्यालय में हुई थी, जिसमे सहमति बनी कि बसे हुए अभी सिर्फ उन्न्नीस व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी क्योकि अभी सीएमडी नहीं है फ़िलहाल टॉउनशिप का काम होने दिया जाए.

उसके बाद सभी को नॉकरी दी जाएगी. लेकिन अब टॉउनशिप का काम चालू होने के बाद भी इन विस्थापितों को नौकरी अभी तक नहीं मिली है, अब नौकरी देने से इंकार कर रहे है साथ ही उन्होंने धरना के माध्यम से कहा की जल्द ही इन विस्थापितों को नौकरी नहीं दिया गया तो हमलोग पुनः काम को बंद करेंगे और आंदोलन को बाध्य होंगे. 

Web Title : MIGRANTS PROTEST AGAINST OF LAND ACQUISITION