जमीन अधिग्रहण को लेकर पंचायत सचिवालय में लगा कैंप

राजगंज : शुक्रवार को एनएच 2 से संबंधित जमीन अधिग्रहण को लेकर कारीटॉड मोजा के रैयतों का कैंप राजगंज स्थित पंचायत सचिवालय में लगा. जिसमें क्षेत्र के दर्जनों रैयतों ने अपने कागजात प्रस्तुत कर दावा प्रस्तुत किया. बाघमारा सीओ दीप्ती रानी कुजूर ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 9 रैयतों का एनओसी तैयार किया जिसे भूअर्जन पदाधिकारी को सोमवार को भेजा जायेगा.

बाकि कागजातों की जांच जारी है. सीओ दीप्ती रानी कुजूर ने बताया की मौके पर ही सभी रैयतों की बंशावली बना कर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया इससे पूर्व के आयोजित कैंप में दलुडीह के रैयतों के कागजात तैयार किये जा चूकें है.

सोमवार को पचरुखी, मंगलवार को राजगंज, बुधवार को डोमनपुर के रैयतों के लिए राजगंज पंचायत सचिवालय में 11 बजे से कैंप लगाया जायेगा. मौके पर सीआई पंकज कुमार सिन्हा, कर्मचारी विद्यापति पाण्डेय, आमीन अमजत शम्स व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Web Title : PANCHAYAT SECRETARIAT CAMP FOR LAND ACQUISITION