असमाजिक तत्वों ने तोड़ी पूजा कमिटि की लाइटें

भूली : असमाजिक तत्वों ने बुधवार की रात सी ब्लॉक दुर्गा पूजा कमिटि द्वारा सडकों पर लगवाए गए गेट लाईट तथा सडक किनारे लगे अन्य कई लाईटों को तोडकर छतिग्रस्त कर दिया तथा सडक किनारे रखे जर्नेटर को भी गिरा दिया था.

शुक्रवार की सुबह टुटा गेट लाईट और गिरा जर्नेटर देख कमिटि के सदस्य काफी आक्रोशित हो उठे. घटना की सूचना पाकर नगर के कई गन्यमान लोग वहां पहुंचे तथा घटना की सूचना भूली पुलिस को दी. सुचना पर पहुँची भूली ओपी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया. कमिटी द्वारा इस मामले में अज्ञात लोगो पर शिकायत दर्ज करने की बात कही जा रही है.

Web Title : MISCREANTS BROKE LIGHTS OF PUJA COMMITE