इसीआर जीएम ने किया मेकनिकल विभाग का निरिक्षण

धनबाद : अपने दौरे में धनबाद पहुंचे इसीआर जीएम डीके गायन अधिकारियों के साथ कैरेज एण्ड वैगन मेकनिकल विभाग का निरिक्षण करने पहुंचे. यहाँ उन्होने कई तरह के उपकरणो का जायजा लिया. निरिक्षण के क्रम में वे यहां लिलेन प्रबंधन, ब्लेंकेट सनीटलाइजेशन रूम, कोचिंग सेंटर आदि विभाग का निरिक्षण किया.

इस दौरान उन्होने बताया कि यहां डेवलपमेंट में काफी कुछ हो रहा है. उन्होंने बताया दौरे का मुख्य उद्श्य लोडिंग की गति को बढ़ाने को लेकर थी. इस दिशा में विभिन्न कोल कंपनियों के साथ लोडिंग बढ़ाने पर व्यपक चर्चा है. पिछले छह माह में भारी बारिश की वजह से लोडिंग पर असर पड़ा, पर आने वाले अगले छह माह में लोडिंग की गति बढ़ायी जायेगी.

बताते चलें कि सबसे ज्यादा लोडिंग करने वाला रेल मंडल में अभी स्थिति अच्छी नही है. पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक 2.35 प्रतिशत कम लोडिंग हुई. यह लक्ष्य के लगभग 10 प्रतिशत कम है.

Web Title : ECR GM INSPECTED MECHANICAL DEPARTMENT