छापेमारी के दौरान 5 टन कोयला जब्त

धनबाद : सीआईएसएफ बैजना कैंप के सब इंस्पेक्टर विकास श्योराण ने शुक्रवार की अहले सुबह जामताड़ा रोड, खुशरी मोड़ पांड्रा मोड़ में छापेमारी कर पांच टन कोयला चार साइकिल जब्त किया. सीआईएसएफ ने कोयले को ईसीएल के कोल डिपो साइकिलों को निरसा पुलिस के हवाले कर दिया.

 

Web Title : 5 TONNES COAL SEIZED DURING RAID