लोडेड पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक होटल से लोडेड पिस्तौल के साथ एक शख्स गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपी पर विद्यायक फूलचंद मंडल के करीबी पर पिस्तौल सटाकर धमकाने का आरोप है. आरोपी रामशंकर सिंह के पास विधायक फूलचंद मंडल भी गोविंदपुर थाना पहुँचे. डीएसपी मुकेश कुमार महतो द्वारा मामले में आरोपी पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान पता चला कि हथियार का लाइसेंस नहीं है.

Web Title : ONE MAN ARRESTED WITH A LOADED PISTOL