धनबाद : ईस्ट कतरास में गुरुवार को सूरज सिंह के गुर्गों ने ओरिएंटल आउटसोर्सिंग पैच में गोली चलाकर कर दहशत फैला दी. बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं.
फायरिंग में खदान के कर्मी सुंदर लाल जख्मी हो गए हैं, जबकि हाइवा के चालक बबलू महतो और खलासी बाल-बाल बचे. गोलियों की आवाज सुनकर पैच में मौजूद अफसर और कर्मी बुरी तरह दहशत में पड़ गए.
हालांकि फायरिंग के बाद दोनों अपराधी भटमुरना की तरफ भाग गए. खबर मिलने पर कतरास के थानेदार एके तिर्की और जोगता प्रभारी अशोक सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां से पुलिस को तीन खोखे बरामद हुए.
फायरिंग के कुछ देर बाद ही मीडियाकर्मियों को फोन कर सूरज सिंह ने इस वारदात की जिम्मेवारी ली. पुलिस ने वाहन के चालक और खलासी का बयान दर्ज किया है.
फायरिंगके मामले में कतरास थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. थानेदार एके तिर्की ने बताया कि इस मामले में सूरज सिंह को आरोपी बताया गया है. उसके साथ दो अज्ञात लोगों पर भी फायरिंग कर एक व्यक्ति को जख्मी कर देने और दहशत फैलाने का आरोप है.