बनियाहिर में मछली मारने को लेकर मारपीट 12 मछुआरे घायल

झरिया : झरिया के बनियाहीर हनुमान गढ़ी के पीछे तालाब में मछली मारने को लेकर गुरुवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमे 12 मछुआरे घायल हो गए. मछुआरे मामले की शिकायत करने झरिया थाना पहुंचे. बाद में मछुआरे पुलिस पर कोताही बरते जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.

पुलिस ने घायलों से लिखित शिकायत लेने के बाद कार्रवाई में लग गयी वंही घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

बता दे की पिछले दिनों सरकार के मत्स्य विभाग की ओर से मछुआरों को मछली का जीरा मिला था. इसमें पोद्दारपाड़ा निवासी सुबल धीवर सहित अन्य मछुआरे शामिल थे. उक्त जीरा को बनियाहीर हनुमानगढ़ी के पीछे तालाब में छोड़ा गया था.

मछुआरे उक्त जीरा को सींच रहे थे. कहा जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में उक्त तालाब पर लोग पहुंच गए और मछुआरों को दौड़ा-दौड़कर पीटना शुरू कर दिया. इसमें उज्जवल धीवर का सिर फट गया

Web Title : 12 FISHERMEN INJURED IN CLASH OVER FISHING BANIYAHIR