जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो ने किया राज्यव्यापी सामूहिक उपवास

धनबाद : फेयर प्राईस डीलर्स एसोसियेशन के बैनर तलें जिले भर के स्वंय सहायता समूह के सदस्य एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो ने मानदेय दिये जाने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिन का उपवास कार्यक्रम किया. भुख हड़ताल पर बैठे एसोसियेशन के जिला सचिव मो. हलीम खान ने बताया कि हमारी मांग है कि सरकार अन्य राज्यो की तरह ही हम डीलरो को भी उचित मानदेय दे.

उन्होने कहा कि डीलर पहले भी इस मांग को लेकर आन्दोलन कर चुके है पर अभीतक सरकार मांगो के प्रति गम्भीर नही हुई है और इस एक दिनी भुख हड़ताल के बाद आने वाले 14 मार्च को एसोसियेशन के बैनर तले सभी डीलर विधान सभा का घेराव करेंगे साथ ही कहा कि इसके बाद भी मांगे अधूरी रही तो 14 मार्च से डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

डीलरो का कहना था कि छत्तीसगढ़ राज्य के 1000 कार्डधारियो को दुकानो से संबध किया गया है, जबकि झारखण्ड राज्य में ऐसा नही कर 50 से भी कम कार्डधारी दुकानों से संबन्ध है इससे दुकानदारो की माली हालत का पता चलता हैं. इस एक दिनी उपवास कार्यक्रम में हलीम खान के साथ रवीन्द्र पाण्डेय , धीरेन्द्र पाण्डेय , सचीन्द्र त्रिगुनाई शामिल हुए.  

Web Title : PDS SHOPPERS DID STATEWIDE MASS FAST