शंकर मॉल का निर्माणाधीन गोदाम गिरा, कोई हताहत नहीं

धनबाद : धनबाद में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त –व्यस्त है बीती रात बारिश के कारण धनबाद स्थित रंगाटांड के समीप शंकर मॉल का निर्माधीन गोदाम की दिवार गिरने से करीब 5 लाख से अधिक की प्रसाधन सामग्री नष्ट हो गयी.

घटना के सम्बन्ध में मॉल संचालक अशोक साव ने बताया की कल देर रात मॉल के करीब बन रहे प्लाट में दिवार उठाने के क्रम में बनाये गए गड्ढे में बारिश का पानी जम गया परिणामस्वरूप लगातार हो रहे बारिश से मॉल के गोदाम के दिवार पाने रिसने के कारण कमजोर हो गया. जिससे दिवार गिर गयी, इस घटना से कोई हताहत नहीं हुई लेकिन इसमें लाखो के सामानों की क्षति हुई है.

Web Title : UNDER CONSTRUCTION TUMBLED DOWN OF SHANKAR MALL