पीएफ क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

धनबाद : मंगलवार को धनबाद सीबीआई ने बीसीसीएल के एरिया - 6 के बसुरिया कोलियरी के पीएफ क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने पीएफ क्लर्क हाबू दास को एक रिटायर बीसीसीएल कर्मी की शिकायत तीन हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पीएफ क्लर्क के आवास और कार्यालय की भी तलाशी.

इस दौरान ने जांच एजेंसी को कई आपत्ति जनक दस्तावेज मिले है. इस संबंध में सीबीआई अधिकारी एम के मिश्रा ने बताया कि बसुरिया कोलियरी से रिटायर्ड कर्मी रूप लाल साव से हाबू दास ने पीएफ के पैसे निकलवाने के लिए तीन हजार रूपए रिश्वत मांग की थी. इसकी शिकायत रूपलाल ने धनबाद सीबीआई से की थी. आज सीबीआई के दिए हुए पैसे जैसे ही उसने हाबू दास को दिया, सीबीआई ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया.

Web Title : PF CLERK RED HANDED ARRESTED TAKING BRIBE