पी.एन. सिंह स्वच्छता अभियान के लिए की सफाई

धनबाद : गाँधी सेवा सदन में गाँधी जयंती के शुभअवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. पी.एन. सिंह ने गाँधी सेवा सदन में प्रतिमा बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं रेलवे स्टेशन परिसर में DRM सहित तमाम पदाधिकारी के साथ सफाई किये.

Web Title : PN SINGH DONE SANITATION FOR CLEANING CAMPAIGN