पंचेत हाइडल पावर प्लांट का होगा कायाकल्प

धनबाद : डीवीसी चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यूके लैंग्सटी ने कहा कि पंचेत हाइडल पावर प्लांट का कायाकल्प किया जाएगा.

इसका निर्माण साठ साल पहले हुआ था. इसकी कई मशीनें बहुत पुरानी हो चुकी हैं जिन्हें बदलने की सख्त जरूरत है.

गुरुवार को पंचेत हाइडल प्लांट का निरीक्षण करने के बाद वह गेस्ट हाउस में डीवीसी अधिकारियों के साथ बात कर रहे थे.

हर विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कई निर्देश दिए.

उनके साथ उनकी धर्मपत्‍‌नी भी थीं. 

उन्होंने कहा कि डीवीसी को बचाए रखने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

झारखण्ड में जब तक नयी सरकार नहीं बन जाती, तब तक बकाया भुगतान को लेकर ठीक ढंग से बात भी नहीं हो सकती है.

डीवीसी की एसआइपी योजना को एक निजी स्कूल में चलाए जाने के मामले पर चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी.

मौके पर तकनीकी सलाहकार आरपी त्रिपाठी, मुख्य अभियंता मानवेंद्र विश्वास, अभिजीत सेन, एसके गुप्ता, आरटीपीएस प्रमुख एच चटर्जी, संयुक्त सचिव कार्मिक एसके लाल, चेतन्य प्रकाश, प्रवीर चांद, आदि मौजूद थे.

Web Title : PANCHET HYDEL POWER PLANT WILL BE THE REJUVENATION

Post Tags:

DVC Panchet