सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में तनाव

धनबाद : बरवाअड्डा क्षेत्र के नवाटाड़ गाव में सरकारी जमीन पर खलिहान बनाये जाने को लेकर गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच तनाव पसर गया.

स्थिति काफी विस्फोटक हो गई लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना को टाल दिया.

बताते हैं कि नवाटाड़ महतो टोला के समीप सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था.

एक पक्ष के लोग वहां खलिहान बना रहे थे. वहीं दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे थे.

इसकी शिकायत मुहर्रम से पूर्व ही बरवाअड्डा थाना को दी गई थी.

पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को बुधवार को थाना भी बुलाया था पर एक गुट के लोगों के नहीं आने के कारण मामला सुलझ नहीं पाया.

इधर गुरुवार सुबह एक गुट के लोगों द्वारा खलिहान की सफाई की जाने लगी.

दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के काफी लोग आमने-सामने हो गए. कु

छ उग्र युवकों के कारण मामला और बिगड़ गया.

इस बीच कुछ लोगों ने बरवअड्डा थाने को मामले की सूचना दे दी.

सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.

पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को फैसला होने तक घटनास्थल पर नहीं जाने का निर्देश दिया है.

मौके पर गोविंदपुर के इंस्पेक्टर रवीन्द्र राय भी पहुंचे और जानकारी दी कि विवादित जमीन पर धारा 107 एवं 144 के तहत कार्रवाई की गयी है.

न्यायालय का फैसला होने से पूर्व किसी को भी जमीन पर नहीं जाना है. फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

 

26 पर निषेधाज्ञा उल्लंघन में कार्रवाई

इस मामले में अनुमंडलाधिकारी ने दोनों पक्षों के 26 लोगों पर निषेधाज्ञा उल्लंघन में कार्रवाई की है.

सभी को शुक्रवार को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

Web Title : THE TWO SIDES STRESS IN THE OCCUPATION OF GOVERNMENT LAND