आईएसएम के पास गांजा बेचने वाला गिरफ्तार

धनबाद : पुलिस ने गुरुवार को आइएसएम गेट के पास एक मसाला दुकान पर छापा मारकर करीब एक किलो गांजा बरामद किया.

एक सौ साठ पुड़िया गांजा के साथ दुकानदार भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यहां एक साल से गांजा बेचा जा रहा था.

गांजे का मूल्य तीस हजार रुपया आंका जा रहा है.

 

छात्रों ने की थी शिकायत

आइएसएम छात्रों ने प्रबंधन से इलाके में धड़ल्ले से गांजा बिक्री की शिकायत की थी.

प्रबंधन ने मामले को एसपी के सामने रखा था.

उनके निर्देश पर सदर इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने पहले एक दुकान में छापेमारी की थी, लेकिन वहां मात्र चार पुड़िया गांजा मिला था.

इस बीच, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नंदकिशोर सिंह की मसाला दुकान में गांजा बेचा जा रहा है.

इस सूचना पर थानेदार ने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा. उसने वहां से दो पुड़िया गांजा खरीदा.

तब पुलिस टीम वहां पहुंची और गांजा समेत नंदकिशोर को दबोच लिया.

 

आरा से ही रही आपूर्ति

नंदकिशोर ने पुलिस को बताया कि आरा का एक आदमी यहां गांजा की सप्लाई कर रहा है.

वह हफ्ते में एक दो बार धनबाद आता है और माल देकर चला जाता है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार उसकी गिरफ्तारी के लिए भी जाल बिछाया गया था लेकिन संयोग से वह बच निकला.

थानेदार ने कहा कि शहर में नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Web Title : HEMP SELLER ARRESTED NEAR ISM