भूली में शांति समिति की बैठक संपन्न

भूली : भूली ओपी में मंगलवार को दुर्गा पूजा और बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता भूली ओपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने की.

बैठक में आये भूली के शांति समिति के सदस्यों ने ओप प्रभारी को दुर्गा पूजा में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया.

सदस्यों ने पूजा के दौरान शराब की दुकाने बंद रखवाने, शराबियों और छेड़खानी करने वाले मनचलों पर नज़र रखने और कार्रवाई करनेकी मांग की. बैठक के दौरान भूली जनसहयोग समिति का भी गठन किया गया. वंही ओपी प्रभारी ने भी लोगो से किसी तरह का अपराध होते देखे जाने पर पुलिस को तुरंत सुचना देने की अपील की.

मौके पर मुख्य रूप से नेत्री शहीदा कमर, अशोक यादव ,गंगा बाल्मीकि, मनोज गुप्ता ,हारुण कुरैशी ,ललन मिश्रा ,सीता राणा ,कैलाश गुप्ता मानस रजन पाल,जितेंद्र कुमार राम वशिष्ठ पाण्डेय , मो तमन्ना आदि उपस्थित थे

Web Title : PEACE COMMITTEE MEETING ENDING IN BHULI