गोंदुडीह ओपी में शान्ति समिति की बैठक

केन्दुआ : गोन्दुडीह ओपी में शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया, जिसका अध्यक्षता ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार जयसवाल ने किया. उन्होने क्षेत्र से आये शांति समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों को स्वागत किया और लोगों ने भी क्षेत्र की समस्या और सुझाव ओपी प्रभारी को दिया.

ओपी प्रभारी ने सभी से सहयोग करने की अपील किया. उन्हेंने लोगो से छोटे छोटे मामले जन सहयोग से निपटाने कि बात कही, बच्चा चोरी के अफवाह नहीं फ़ैलाने और ऐसे किसी मामले में तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही.

उन्होने लोगों को आश्वस्त किया की पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा को तत्पर रहेगी. बैठक में महेश तिवारी, अरुण प्रमाणिक, बिरेन्द्र यादव, मंटु दास, प्रेम कुमार यादव आदि उपस्थित थे

Web Title : PEACE COMMITTEE MEETING IN GONDIDIH OP