संदेहास्पद हालात में शव बरामद होने से सनसनी

कतरास : चैतूडीह कोलियरी में पानी टंकी के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी है. शव की पहचान बेनीडीह न्यू क्वार्टर निवासी 22 वर्षीय सोहन भुइयां के रूप में की गयी है.

घटना को लेकर लोग कई तरह की आशंकाए जाहिर कर रहे है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

सोहन की मां बच्ची देवी चैतूडीह कोलियरी कार्यालय में आदेशपाल के पद पर कार्यरत थी. एक माह पूर्व उसकी मां का निधन हो गया था.

श्रद्ध कर्म के बाद वह मां की जगह अपनी नौकरी के लिए अक्सर कोलियरी कार्यालय का चक्कर लगा रहा था.

नौकरी के लिए दोनों भाई के बीच विवाद चला आ रहा था. थानेदार सुषमा कुमारी ने गिरने के कारण मौत होने की आशंका जताई है और पोस्टमार्टम के बाद ही मामला साफ़ होने की बात कही है

 

 

Web Title : SUSPICIONS OF THE BODY FOUND IN SUSPECTED CIRCUMSTANCES