दुकानदारों ने सिक्कों के साथ किया प्रदर्शन

धनबाद : पुराना बाजार में शुक्रवार को सिक्कों को लेकर दुकानदारों एवं व्यापारियों ने एक, दो पांच और दस के सिक्को को प्रदर्शित करते हुए धरना दिया. दुकानदारों का कहना था की बैंक और ग्राहक सिक्का लेने को तैयार नहीं हैं जबकि दुकानदारों के पास सिक्के की भरमार है.

ग्राहक सिक्का देते जा रहे हैं और बैंक सिक्कों को ले नहीं रहा. इससे परेशानी हो रही है. जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बाजार में काफी संख्या में केवल सिक्का आ रहा है.

लेकिन लोग लेने को तैयार नहीं है. नतीजतन दुकानदारों के पास इनका थोक लग गया है. जबकि दूसरी ओर बैंक भी इन सिक्कों को जमा लेने में आनाकानी कर रही है.

दुकानदारों ने बताया कि सिक्कों को लेकर उपायुक्त स्तर से आदेश भी जारी किया गया, लेकिन बैंक इसे मानने से इन्कार कर रहे हैं.

Web Title : SHOPPERS PERFORMED WITH COINS