डकैतो ने नाईटगार्ड को चाक़ू मारकर की लूटपाट

कतरास : कनकनी कोलियरी के सेन्द्रा में अहले सुबह डकैतो के एक दल धावा बोल दिया. मौके पर डयूटी पर तैनात नाईट गार्ड को भी अपराधियो ने नही बख्शा. दौड़ाकर गार्ड को पकड़ने के बाद अपराधियो ने उसे छुरा मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.फिलहाल गार्ड को बेहतर इलाज के लिए सेन्ट्रल अस्पताल भेज दिया गया है.

घायल गार्ड बबन दुसाद ने बताया कि अहले सुबह आठ से दस डकैतो का एक दल डकैती की योजना से कोलियरी में दाखिल हो गये उन्हे देखकर भागने लगा तभी उन लोगो ने दौड़ाकर पकड़ लिया और भी धारदार हथियार चलाकर बुरी तरह से जख्मी किया और लूटपाट कर चलते बने

Web Title : THE ROBBERS STABBED AND ROBBED OF THE NIGHTGARD