अपराधियों ने आयरन प्लांट में डकैती का किया प्रयास

धनबाद : निरसा थाना अंतर्गत स्थित एकता आयरन एंड एलॉय प्लांट में डकैती करने का प्रयास किया गया. बीते रात्रि 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने मौजूद आधा दर्जन सुरक्षा में लगे लोगों को बंधक बनाकर लूट का प्रयास किया. यहां से पहले भी लगभग 20 लाख की संपत्ति की लूट हुई थी. बाद में पुलिस की सक्रियता से लूट के माल को बरामद किया गया था.

Web Title : PERPETRATOR TRY TO ROBBERY IN IRON PLANT