धार्मिक स्थानों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं : रॉबिन

कलियाशोल : मानसून के बेरुखी मिजाज के कारण पूरे झारखण्ड में इन दिनों बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई हैं, जिसके कारण धनबाद अंतर्गत कलियाशोल प्रखण्ड अंतर्गत धोबड़ी पंचायत दलदली में सु-प्रसिद्ध संत सचिन बाबा का आश्रम इन दिनों जल जमाव के कारण पूरा आश्रम पानी सें लब्रेज हो चुका हैं.

जिसकी संज्ञान लेते हुऐ धनबाद जिला के जीप अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई बुधवार को आश्रम की स्थिति जायजा लेने पहुँचे. जहां पुरा आश्रम पानी सें भरा हुआ था तथा आश्रम में लगे बिजली के खम्भो में करंट दौड़ रही थी,जिसके कारण आश्रम के लोग काफी भयभीत थे.

जीप अध्यक्ष ने तुरंत बिजली के अधिकारी को अवगत कराया और जल्द-जल्द खम्भे में दौड़ रही बिजली को हटाने को कहा.

इस आश्रम  में झारखण्ड और बंगाल सहित दूर दराज के लोगो की आस्था जुड़ी हैं. कईयों भक्तों का यह भी मानना है कि इस आश्रम को कोई भी भक्त खाली नही गया हैं सभी की मुराद पुरी होती हैं जिसके कारण लोगो का इस आश्रम पे आस्था बरकरार है.

जीप अध्यक्ष ने कहा कि आस्था और धार्मिक स्थानों पर राजनीति नही होनी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों के इसके जीणोद्धार के लिए पहल करनी चाहिए.

Web Title : POLITICS DOES NOT TOLERATE RELIGIOUS PLACES: ROBIN