धनबाद में हवाईअड्डा के लिए भेज जा रहा है प्रधानमंत्री को हजारों पोस्टकार्ड

धनबाद : धनबाद में हवाईअड्डा की मांग को लेकर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है. 
आंदोलन के लिए चार हजार पोस्टकार्ड खरीदे गए हैं. इसे आगे बढ़ाते हुए शनिवार शाम को बैंक मोड़ चैंबर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर भेजने की शुरुआत की. 
चैंबर कार्यालय में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखते हुए धनबाद में हवाईअड्डा बनाने और हवाई सेवा शुरू करने की मांग की. 
कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंकमोड़ चैंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, सुदर्शन जोशी, जावेद खान, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, नारायण मोदी, दीपेश पटेल, बलबीर राजपाल, रोहित लिखमनिया, प्रभात वर्मा, विकास पटवारी, अश्विन भाटिया आदि सक्रिय रहे.
अरोड़ा ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में जिला चैंबर द्वारा सोमवार को बैलगाड़ी चलाई जाएगी.
व्यापारियों का कहना है कि धनबाद में हवाई अड्डा की मांग बहुत पुरानी है मगर सरकार इसकी अब तक अनदेखी कर रही है.
जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर उतने मुखर नहीं हैं जितनी उनसे अपेक्षा है.

Web Title : POSTCARD SEND TO PRIME MINISTER FOR DEMANDING AIRPORT IN DHANBAD