विद्युत एसडीओ को नहीं हटाने पर आन्दोलन की चेतावनी

धनबाद : धनबाद हीरापुर विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ प्रभाकर कुमार के स्थानांतरण को लेकर डिप्लोमा अभियंता संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

अभियंता संघ के सचिव अरविन्द कुमार ने कहा की एसडीओ प्रभाकर कुमार द्वारा कनीय अभियंताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.

अभियंता संघ ने यह निर्णय लिया है की अगर प्रभाकर कुमार का  12 अक्टूबर तक स्थानांतरण नहीं किया जाता तो 13 से 15 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर चले जायंगे .

Web Title : POWER DEPARTMENT DEMANDING THE REMOVAL OF THE SDO