रोजगार के लिए एक दिवसीय धरना

भूली:  स्थानीय लोगो को रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर धनबाद के ईस्ट बसेरिया कोलियरी में सयुक्त मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया. ग्रामीणों ने बताया की कम्पनी स्थानीय लोगो की अनदेखी करते हुए बाहरी लोगो से काम करा रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायगा. लोगो ने जलक उनके मांगो को लेकर कोई पहल नहीं करने पर आगे अपना आन्दोलन और उग्र करने की चेतावनी दी है

 

Web Title : ONE DAY ENCOMPASS FOR JOBS