केरल घटना पर जनाधिकार समिति का धरना

धनबाद : धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर आज जनाधिकार समिति ने केरल राज्य सरकार के संरक्षण में माकपा द्वारा संघ विरोधी विचारो के खिलाफ मानवता को शर्मशार कर ने बाले घटनाओं के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.

कार्यकर्ताओ का कहना है की केरल में मई 2016 में माकपा की सरकार बनी. लेकिन माकपा सरकार बनने के बाद केरल में कार्यकर्ताओं की हत्या का जो दौर चल पड़ा वो अत्यंत अमानवीय, निर्ममता की पराकाष्ठा है.

केरल की माकपा सरकार के सह पर नरसंहारी माकपा कार्यकर्ताओ द्वरा अपने राजनितिक विरोधियों के खिलाफ नरसंहार किया जा रहा है जिसकी निदा की जाती है और सरकार से इस मामले में कड़ा कदम उठाने की मांग की जाती है

Web Title : KERALA EVENT ENCOMPASS JANADHIKAR COMMITTEE