अनुकंपा के आधार पर नियोजन के लिए आजसू का धरना

धनबाद : अनुकंपा के आधार पर माडा में नियोजन देने की मांग लेकर आजसु पार्टी के बैनर तले आश्रित परिवारों ने माडा कार्यालय के बाहर धरना दिया. धरना का नेतृत्व कर रहे सदानंद महतो ने कहा कि अनुकंपा के आधार पर विभाग में नियोजन देने का मामला पिछले एक दशक से लंबित है.

कई ऐसे माडा कर्मी जो दुनिया छोड़ चुके है उनकी जगह आश्रित को नौकरी देने का प्रावधान होने के बावजूद भी पिछले 10 सालो में सरकार व प्रबंधन इस पर गंभीरता पूर्ण विचार नही कर रही है.

अनुकंपा पर नौकरी पाने वाले की जिले भर में संख्या करीब 130 है. उन्हे नियोजन देने के सवाल पर जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. 

Web Title : EMPLOYMENT ON COMPASSIONATE GROUNDS ENCOMPASS AJSU