धनबाद दौरे पर झारखंड के बीजेपी प्रभारी

धनबाद : आगामी 2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखण्ड दौरे को लेकर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों का झारखण्ड दौरा आरम्भ हो गया है. आज इसी क्रम में प्रधानमत्री के गोड्डा, दुमका आदि स्थानों पर दौरों
के पूर्व योजनाओं व तैयारियों की जानकारी लेने धनबाद पहुंचे.

झारखण्ड बीजेपी प्रभारी सह छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री राम विचार नेताम आज धनबाद परिसदन में पार्टी नेताओ के साथ बैठक कर समीक्षा की. वही पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी ने प्रधानमंत्री की योजना को आम जनमानस के लिए हितकर बताते हुए कहा की पीएम की योजनाएं आम लोगो के लिए ही हैं.

पीएम के एजेंडे में झारखण्ड सर्वोपरि इसी का परिणाम है की आज झारखण्ड को केंद्र की कई योजनाओ का सीधा लाभ मिल रहा है. वही झारखण्ड में रिक्त मंत्रीपद के सवाल पर प्रभारी ने कहा की सीएम के अधिकार अनुसार अब समय आ चूका है, जल्द ही इसपर निर्णय लिया जायेगा और आशा है सीएम अपने कार्य  में गति लाएंगे.  उन्होने बताया कि बिजली की संकट एक मात्र झारखण्ड में ही नही बल्कि पुरे देश भर में है और योजना बद्ध तरीके से उन समस्याओ का समाधान भी किया जा रहा है

राज्य में चल रही रघुवर की सरकार पर संतोष व्यक्त किया एवं बताया कि स्थनीय निति को लेकर विपक्ष का हंगामा निराधार है विपक्ष का काम है हंगामा करना. छत्तीसगढ में गृह मंत्री के पद पर रह चुके राम विचार नेताम प्रधनमंत्री मुद्रा योजना की शुरूवात दुमका से करने जा रहे है

उन्होने बताया कि 2 तारीख को कार्यक्रम आयोजित कर बैंक के द्वारा लोन की राशि चेक के माध्यम से हजारो बेरोजगारो के बीच वितरण किया जायेगा.

इस प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक राज सिन्हा भी उपस्थित हुए जिन्होने विधायक फण्ड के मिलने में हो रहे विलम्ब का कारण डीसी बिल का पेन्डिंग होना बताया साथ ही कहा कि पुर्ववर्ती सरकार के निक्कमेपन की वजह से ही आज यह स्थिति हुई है 

 

 

Web Title : PRIME MINISTER VISIT TO JHARKHAND FROM 2ND OCTOBER