पाकिस्तानी झंडा लेकर चलने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाना का किया घेराव

झरिया : पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव  पर रविवार को जोरापोखर थाना के समक्ष से होकर निकाली गयी जुलूस में शामिल युवक द्वारा पाकिस्तान का झंडा लेकर चलने के खिलाफ झरिया प्रखंड भाजपा के लोगों में सोमवार को आक्रोश भड़क गया.

इस घटना को देश द्रोही मानते हुए युवक की गिरफतारी की मांग को लेकर जोरापोखर थाना का घेराव किया.

इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी राकेश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर झंडा लेकर चलने वाले युवक को 72 घंटे के अंदर गिरफतार नहीं किया गया तो भाजपा सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगी.

इसकी पूरी जबावदेही स्थानीय पुलिस की होगी.

प्रदर्शन का नेतृत्व झरिया प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष उमेश यादव कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का झंडा लेकर चलने वाला युवक मो. इबरार डिगवाडीह इस्लामपुर का रहने वाला है. साथ ही वह डिगवाडीह बाजार गुप्ता मार्केट में यंग लेडिज टेलर नामक दुकान चलाता है.

भाजपा के लोगों के आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी राकेश कुमार ने नेताओं का आश्वासन दिया कि युवक को हर हाल में गिरफतार किया जायेगा.

विरोध करने वालों में कृष्णा अग्रवाल, अनील ठाकुर, जगजीवन राम, अवध विहारी राम, मोहन सहाय, उज्जवल मंडल आदि थे.

 

इन हरकतों से कौम होती है बदनाम

वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा लेकर जुलूस में चलना बिलकुल गलत है.

ऐसे लोगों को के कारण मुस्लिम समुदाय को बदनामी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन अविलंब उस पर कानूनी कार्यवाई करें.

 

पेशे से दर्जी है युवक

29 वर्षीय मो. इबरार झाविमो नेता शाने रहमत का मंझला पुत्र है.

वह पेशे से दर्जी है तथा उसकी दुकान डिगवाडीह गुप्ता मार्केट में यंग लेडिज टेलर संचालित है.

उसके तिन भाई है. मो. इबरार के बड़े भाई मो. इकबाल छोटा भाई मो. सलामत है.

चार वर्ष पूर्व उसकी शादी बिहार शरीफ की रहने वाली रौशनी के साथ हुई. उसे एक पुत्र मासूम एक वर्ष है.

स्थानीय थाना में उसके उपर किसी तरह का अपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

उसने किस कारण जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर चला है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है.

 

पिता ने कहा अज्ञानता वश बनाया झंडा

झाविमो नेता शाने रहमत का कहना है कि उसका पुत्र मो. इबरार अज्ञानता वश पाकिस्तान का झंडा बना दिया. वह स्वयं इसकी सिलाई की है.

उसे यह भी पता नहीं है कि पाकिस्तान का झंडा कैसा होता है.

पैगम्बर साहब मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर जुलूस में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक था.

उसने अपनी दुकान में ही कपड़ों को जोड़कर सिलाई किया. इबरार शांत स्वभाव का युवक  है. फिलहाल वह घर में है.

जिला प्रशासन या स्थानीय पुलिस जब चाहेगी वे इबरार को सौंप देंगे.

साथ ही जिस तरह का मदद प्रशासन को चाहिए  वे देने के लिए तैयार हैं.

इबरार संत चिस्ती मेमोरियल एकाडेमी मांझी बस्ती डिगवाडीह में कक्षा सात तक की पढ़ाई किया है.

Web Title : PROTEST TO ARREST MAN WHO CARRY PAKISTAN FLAG DURING A FESTIVAL AT DIGWADIH DHANBAD