घटवार आदिवासी महासभा का अर्धनग्न प्रदर्शन दुसरे दिन भी जारी

धनबाद : मैथन डीवीसी प्रबंधन द्वारा मैथन में भूमि अधिग्रहण से करीब 9 हजार विस्थापितों के बदले प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से नियोजन दिए जाने की मांग को लेकर आज घटवार आदिवासी महासभा का चौथे दिन भी जिला मुख्यालय पर आक्रोश अर्धनग्न प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री ,राज्य सरकार और मैथन डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

मौके पर महासभा के महासचिव ने कहा की इस मसले पर केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप कर असल विस्थापितों को नियोजन देने की बात कही थी. लेकिन समय बीतने के साथ ही प्रधानमंत्री के आश्वसन को डीवीसी प्रबंधन ने सिरे से हटा दिया. वही राज्य सरकार के बातों को अनसुना कर दिया. ऐसे में विस्थापितों के पास केवल आंदोलन ही एकमात्र विकल्प रह गया है और जब तक वास्तविक विस्थापितों को नियोजन नहीं दिया जायेगा महासभा आगे भी आंदोलन करती रहेगी.

Web Title : PROTESTS CONTINUE OF GHATWAR AADIWASI MAHASABHA