नौकरी की मांग को लेकर विस्थापितों ने किया प्रदर्शन

धनबाद : बीसीसीएल द्वारा करमाटांड़  विस्थापितों का जमीन  अधिग्रहण करने और नियोजन नहीं देने की विरोध में आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित विस्थापितों  ने एक दिवसीय धरना दिया.

वही पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा की कर्माटांड विस्थापित द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, जिला प्रसाशन, बीसीसीएल और  विस्थापितों का त्रिपक्षीय वार्ता अनुमंडल पदाधिकारी की कार्यालय में हुई थी. 

 जिसमे सहमति बनी की बसे  हुए अभी सिर्फ उन्न्नीस व्यक्ति को नॉकरी दी जाएगी क्योकि अभी सीएमडी नहीं है. फ़िलहाल टाउनशिप का काम होने दिया जाए उसके  बाद सभी को नॉकरी दी जाएगी.

लेकिन  काम चालू होने के बाद भी इन विस्थापितों को नौकरी अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने धरना के माध्यम से कहा की जल्द ही इन  विस्थापितों को नौकरी नहीं दिया गया तो पुनः काम बंद कर आन्दोलन किया जायेगा

Web Title : DEMANDING JOB PERFORMED BY MIGRANTS