राधागोविन्द कमिटी ने भागवत कथा का किया आयोजन

निरसा : श्री राधा गोविन्द मंदिर के तत्वावधान में मंगलवार से निरसा स्थित अग्रसेन भवन में सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कथा वाचक वृन्दावन निवासी श्री राकेश शास्त्री जी सरस व संगीतमय तरीके से भागवत कथा दर्शकों के बीच प्रस्तुत करेंगे. उक्त बाते श्री राधागोविन्द कमिटी के अध्यक्ष शिवकुमार दारुका ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

विश्व शांति व निरसा में शुख,शांति व समृद्धि रहे इसके लिए यह भागवत कथा आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा की, मंगलवार की सुबह कलश यात्रा निकली जाएगी. कलश यात्रा के उपरांत गणेश पूजन, श्रीमद भागवत महात्म एवं प्रथम संकंध पर प्रवचन होगा. सात दिवसीय भागवत कथा सप्ताह के अंत में हवन के साथ पूर्णाहुति व भंडारे की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा की, लगातार 27 वर्षो से निरसा में मंदिर कमिटी के व्दारा भागवत कथा सप्ताह का आयोजन होते आ रहा है. भागवत कथा के मुख्य जजमान धनपत खेडिया रहेंगे. प्रेस वार्ता में मंदिर कमिटी के संयोजक हजारीलाल शर्मा, सुरेश गोयेल, मोहन लाल अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, नवरंगलाल खरकिया, जयशंकर पंडित, निखिल गोयेल सहित अन्य उपस्थित थे.

Web Title : RADHAGOVIND COMMITTEE ORGANIZING OF THE BHAGWAT KATHA