सुविधा उपलब्ध कराने में रघुवर सरकार फेल : संजीव

धनबाद : जिले में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.

धरना का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू कर रहे थे, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया.

राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने कहा कि पूरे जिले में बिजली की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. सरकार जनता को सुविधा उपलब्ध कराने में विफल है.

गांवों की स्थिति तो और बदतर है. सुदूर गांवों में 24-24 घंटे बिजली रह नहीं रही है.

जबसे राज्य में नयी सरकार बनी है, बिजली-पानी की समस्या और बढ़ गयी है.

Web Title : RAGHUBIR GOVERNMENT FAILED TO PROVIDE : SANJEEV