आईएएस संजीव कुमार झा का नागरिक अभिनन्दन

धनबाद : जियलगढ़ा पंचायत के पहले IAS संजीव कुमार झा का विधायक फूलचंद मंडल और ग्रामीणों जमकर स्वागत किया. संजीव कुमार झा वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सेवारत है.

जियलगढ़ा पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक फूलचन्द मंडल समेत कई स्थानीय समाज सेवियों और ग्रामीणों ने उन्हें फुल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया

Web Title : IAS SANJEEV KUMAR JHA CIVIL GREETINGS