2018 से अयोध्या में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण : डा. वेदांती

धनबाद : 6 दिसम्बर 2018 से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा. 7 सितम्बर को निर्माण कार्य शुरू करने का ऐलान पहले ही नाशिक कुंभ में जगत गुरू राम भद्राचार्य ने कर दिया है. 

इस बात की जानकारी शनिवार को धनबाद में पूर्व भाजपा सासंद और विश्व हिंदु परिषद् नेता डा. राम विलास वेदांती ने दी है. वे धनबाद परिषदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. डा. वेदांती यहां इलाबाद में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय संकट मोचन श्री हुनमान महायज्ञ के आयोजन को लेकर देश भर में चल रही तैयारी को लेकर धनबाद में इसका जायजा लेने आये थे.

यज्ञ के संबंध में उन्होंने बताया कि विश्व हिंदु परिषद् के संगरक्षक अशोक सिंघल के अचानक निधन  एवं झारखण्ड में हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर यज्ञ की तिथी 27 नवंबर से बढ़ा कर 11 मार्च, 2016 कर दिया गया है.

यज्ञ 11 मार्च से 21 मार्च तक इलाहाबाद के संगम किनारे आयोजित किया जायेगा. 

Web Title : RAM TEMPLE IN AYODHYA CONSTRUCTIOIN WOULD START BY 2018 : DR. VEDANTIC