प्रदेश में सरकार हुई लुप्त : शिबू सोरेन

बरवाअड्डा : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने रांची से दुमका जाने के क्रम में बरवाअड्डा स्थित अपने ढाबे में गुरुवार को पत्रकारो  से बात करते हुए कहा कि राज्य में प्रतिदिन दर्जनों अफसरो  का तबादला हो रहा है.

राज्य में सिर्फ ट्रांसफर पोंस्टिग का उद्योग चल रहा है.

प्रदेश में सरकार नाम की कुछ है ही नहीं.

प्रदेश में विकास का कार्य ठप पड़ गया है .

मुख्यमंत्री एवं मंत्री सिर्फ कागज पर ही विकास योजना चला रहे है.

स्थानीय नीति पर श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने दो माह के अन्दर स्थानीय नीति घोषणा करने की बात कही थी पर तीन माह बीत जाने के बावजूद इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया .

इससे यहां के बेरोजगार युवक छले जा रहे है.

झामुमो इस मामले को लेकर गंभीर है .

यही स्थिती रही तो झामुमो उग्र अन्दोलन के लिये बाध्य होगी.

राज्य सभा चुनाव पर कहा कि झामुको प्रत्याशी पूर्व मंत्री हाजी हुसैन एक जाना माना चेहरा है और स्थानीय है.

विधायक अन्तंरआत्मा के आवाज पर वोट करेगें और उनकी जीत सुनिष्चित है.

इस अवसर पर पुर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, केन्द्रीय सदस्य,आदि लोग मौजूद थे.

Web Title : RESULTED IN THE STATE GOVERNMENT LOST: SOREN

Post Tags:

Shibu Soren